संदेश

अक्तूबर, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिर्फ, दो मिनट का मेला

सिर्फ, दो मिनट का मेला लगता है यहाँ क्या कभी आपने देखा है ये जहाँ ये मेला लगता है आपके, मेरे शहर के हर उस चौराहे पर जहाँ गाड़ियों का काफिला सिर्फ दो मिनट के लिए रुकता है. मेले में सौदागर भी आतें है दो मिनट की दुकान लगाते है और फिर, किनारे के फुटपाथ पर खड़े हो जाते हैं. और इंतज़ार करते है अगली बार होने वाली लाल बत्ती का ताकि गाड़ियों का काफिला फिर आ कर रुके. और वो कर सके अपने लिए दो वक्क्त की रोटी का जुगाड़ फूल, खिलौने, तिरंगा झंडा ....... न जाने क्या-क्या बिकता यहाँ सिर्फ, दो मिनट का मेला लगता है यहाँ गाड़ियों के शीशे बंद होने लगते, गर्दन घूम जाती हैं इन्हें देख कर लेकिन फिर भी, कुछ तो इनसे ले लेते फूल अपने प्रियसी को सोच कर शायद सारे संसार में यही ऐसे सौदागर हैं जो चाहते हैं कि शहर भर में जाम लगे सुबह-शाम इनके मेले में गाड़ियों से चार चाँद लगे जब अगली बार आप भी गुजरने लगे ऐसे ही चौराहे से तो ज़रूर हो शामिल ऐसे किसी मेले में देख ले इन सौदागरों को सौदा करते हो सके तो कुछ खरीद ले इन अनोखे सौदागरों से....... 

मेरे जीवन का संघर्ष...

अपने जीवन का संघर्ष मुझे अकेले ही  लड़ना है. हार हो या जीत, मुझे स्वीकार करना है. अपने जीवन का संघर्ष मुझे अकेले ही लड़ना है जानता हूँ यह संघर्ष बहुत दूर तक चलेगा मेरे हौसलों का इम्तिहान अभी लम्बा चलेगा. चक्रव्यूह जीवन  का  भेदना  असंभव  नहीं,   कठिन है. रणनीति मेरी अभी भी छिन्न-भिन्न है. लेकिन विश्वास मेरे मन का अभी भी प्रचंड है. लक्ष्य तक पहुँच कर, नव लक्ष्य सृजित करना है, अपने जीवन का संघर्ष मुंझे अकेले ही लड़ना है अपने जीवन का संघर्ष मुंझे अकेले ही लड़ना है...

हमारे हिस्से का आसमान

(ये कविता उन बाल मजदूरों के मन के हालात बयां कर रही है,   जो सुबह उठते ही काम पर निकल जाते हैं) हमें  भी अपने हिस्से का उजला आसमान छूने दो. हमारे आसमान में अभी काली रात-सा अंधेरा है. चाँद की रोशनी का दूर कही  बसेरा है. हमारी उम्मीदों को भी अब पंख लगने दो, एक ऊँची उड़ान को थोड़ा-सा सबल दो, हमें भी अपने हिस्से का उजला आसमान छूने दो.... बचपन क्या होता है हमने नहीं जाना, आज तक अपने वजूद को नहीं पहचाना. छोटी सी हथेली की लकीरे भी छोटी हैं, क्या हमारी किस्मत अभी से ही खोटी है? उस सुबह का हमें भी इंतज़ार है, जब मुट्ठी में हमारा आसमान क्या, ये सारा संसार है........